What is Thesaurus

What is Thesaurus

Thesaurus(शब्दकोष)

Thesaurus (थीसारस) MS Word का एक विशाल शब्द भंडार है जहाँ आप किसी शब्द के अर्थ के साथ ही उस शब्द के विभिन्न समानार्थी(Synonym) या पर्यायवाची शब्द तथा विपरीतार्थक (antonym )शब्द पा सकते है ।

How to use Thesaurus (थीसारस का प्रयोग कैसे करे )

  • उस शब्द को सिलेक्ट करे जिसका पर्यायवाची शब्द या अर्थ मालूम करना है ।
  • Tool menu को क्लिक करे, Language Option को सिलेक्ट करे या, कीबोर्ड से shift+F7दबाये, इसके बाद आप एक डायलॉग बॉक्स देखेगे । Tool menu →Language→Thesaurus

Related image
  • इस डायलॉग बॉक्स में निम्न ऑप्शन मिलेगे ।
  1. Replace -: यह डॉक्यूमेंट के अन्दर के सिलेक्टेड शब्द को उस शब्द के साथ बदल देगा जो डायलॉग बॉक्स में है ।
  2. Look Up-: यह संबंधित शब्द के अर्थ को दर्शाता है ।
  3. Previous -: यह आपको वापस ले जाता है ।
  • अब Replace button को क्लिक करे तथा इच्छानुसार समानार्थक शब्द के साथ डॉक्यूमेंट के शब्द को Replace कर दे

Comments