Notepad क्या है?

Notepad क्या है?


Notepad एक साधारण लेकिन उपयोगी text editor है जो Windows के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. Notepad उपयोक्ता (users) को plain text file खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है. Notepad में तैयार Text फाईल को ‘.txt’ extension के साथ रक्षित (save) किया जाता है. Notepad की विंडो कुछ इस प्रकार कि दिखाई देती है.
notepad_window
जब आप Notepad को अपने कम्प्युटर में Open कर देखेंगे तब आपके सामने ये Notepad विंडो खुलकर सामने आती है. आप अभी Notepad Open कर अपने कम्प्युटर मे Notepad विंडो को देख सकते है 
How to Open Notepad: 
1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें. यह आपको अपने कम्प्युटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग‌-अलग है.
2. इसके बाद आपको “All Program” पर क्लिक करना है जो आपको नीचे ‘Menu Bar’ में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह menu window “Windows Start Button” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है.
3. “All Programs” पर क्लिक करने पर आपको “Menu Bar” से “Accessories” पर क्लिक करना है.

4. “Accessories” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो “Menu Bar” खुलकर आती है उसमे से आपको “Notepad” पर क्लिक करना है.

5. “Notepad” पर क्लिक करने के बाद “MS Notepad” आपके सामने Open हो जाएगा. और Notepad Window आपके सामने होगी.

Comments