MS Power Point 4

MS Power Point 04

PART - A

Hello friends
I know that changed your syllabus.
Dont't worry i bring for you some important
theory questions as soon as.

1. —————– कमाण्‍ड में फाइल को खोलने, सेव करने, प्रिन्‍ट करने और बंद करने की कमाण्‍ड होती हैं।
a) ऑफिस बटन (Office Button)
b) व्‍यू टैब (View Tab)
c) रिव्‍यू टैब (Review Tab)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
2. चुने हुए टेक्‍स्‍ट के कैरेक्‍टर फॉरमेट को बदलने के लिए —————– कमाण्‍ड प्रयोग की जाती हैं।
a) फॉरमेट (Format)
b) फॉण्ट (Font)
c) स्‍पेलिंग (Spelling)
d) चैंज केश (Change Case)
3. निम्‍न में से एलाइमेंट किस प्रकार के होते हैं।
a) लेफ्ट, राईट (Left, Right)
b) सेंटर, जस्‍टीफाई (Center, Justify)
c) टॉप, बॉटम (Top, Bottom)
d) A और B दोनों
4. ——————- समानार्थक शब्‍दों की शब्‍दकोश हैं जिसका उपयोग समानार्थी शब्‍दों को खोजने के लिए कर सकते हैं।
a) अनुवाद (Synonyms)
b) स्‍पेलिंग (Spelling)
c) रिसर्च (Research)
d) थिंसोंरस (Thesaurus)
5. स्‍लाइड में ले आउट बदलने की कमाण्‍ड कौन होती हैं।
a) लेआउट (Layout)
b) बैकग्राउंड (Background)
c) स्‍लाईड लेआउट (Slide Layout)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
6. यह कमाण्‍ड चुने गए चित्र की आउट लाइन की स्‍टाइल व रंग तथा उसमें भरे गए रंग को बदलती हैं।
a) कलर (Color)
b) लाईन (Line)
c) कलर और लाईन (Color and Line)
d) बैकग्राउंड (Background)
7. पॉवर प्‍वॉइंट किस प्रोग्राम का एक हिस्‍सा हैं।
a) लिप ऑफिस (Lip Office)
b) स्‍टार ऑफिस (Star Office)
c) ओपन ऑफिस (Open Office)
d) एम.एस. ऑफिस (MS Office)
8. —————– का उपयोग कम्‍प्‍यूटर पर स्‍लाइड शो बनाने के लिए किया जाता हैं।
a) प्रेजेन्‍टेशन ग्राफिक्‍स (Presentation Graphics)
b) एनालेटिक प्रोग्राम्‍स (Analytic Program)
c) स्‍लाइड मेकर टूल्‍स (Slide Maker Tools)
d) सुपर स्‍लाइड पैकेज (Super Slide Package)
9. —————– एक विशेष स्‍लाइड हैं, जो प्रेजेन्‍टेशन की सभी स्‍लाइडों के लिए टाईटल और टेक्स्ट के फॉरमेट व स्‍वरूप को नियंत्रित करती हैं।
a) स्‍लाइड (Slide)
b) मेनु (Menu)
c) मास्‍टर (Master)
d) उपरोक्‍त सभी (All of Above)
10. लाइनों के बीच की जगह को व्‍य‍वस्थित करने के लिए निम्‍न में से किस कमाण्‍ड का प्रयोग किया जाता हैं।
a) लाईन (Line)
b) पैराग्राफ (Paragraph)
c) लाईन स्‍पेसिंग (Line Spacing)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
11. पॉवर प्‍वॉइंट में स्‍लाईड की डिजायन ——————- टैब द्वारा तैयार की  जाती हैं।
a) फाइल (File)
b) होम (Home)
c) एनिमेशन (Animation)
d) डिजाईन(Design)
12. एक फॉन्‍ट को दूसरे फॉन्‍ट से बदलने के लिए  —————— कमाण्‍ड प्रयोग की जाती हैं।
a) फॉन्‍ट (Font)
b) रिप्‍लेस फॉन्‍ट (Replace Font)
c) A और B दोनों
d) इनमे से कोई नहीं (None of Above)
13. स्‍लाईड के शब्‍दों की स्‍पेलिंग जॉचने के लिए —————— प्रयोग किया जाता हैं।
a) ग्रामर (Grammar)
b) स्‍पेलिंग (Spelling)
c) चेक (Check)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
14. कौनसी कमाण्‍ड पॉवर प्‍वॉइंट में बनाई गई प्रस्‍तुति का आकार उपस्थित विण्‍डो के आकार के अनुसार व्‍यवस्थित करती हैं।
a) फिट टू विंडो (Fit to Window)
b) फिट टू फाईल (Fit to File)
c) फिट टू पेज (Fit to File)
d) फिट टू पॉवर प्‍वाईंट (Fit to Power Point)
15. कौनसी कमाण्‍ड स्‍लाईड में लिखे टेक्‍स्‍ट को स्‍वत: ठीक करता हैं।
a) ऑटो फॉरमेट (Auto Format)
b) ऑटो करेक्‍ट (Auto Correct)
c) करेक्‍ट (Correct)
d) चैंज केश (Change Case)

PART - B

1. पॉवर प्‍वॉइंट में प्रत्‍येक पेज —————- कहलाता हैं।
a) वर्कशीट (Worksheet)
b) टेक्‍स्‍ट पेज (Text Page)
c) स्‍लाइड (Slide)
d) प्रस्‍तुति (Presentation)
2. यदि आपके प्रेजेंटेशन में अनेक स्‍लाइड हो तो ——————- का उपयोग करके आप आसानी से आपनी सारी स्‍लाइड को देख सकते है और उनके स्‍थानों में परिवर्तन कर सकते हैं।
a) नार्मल व्‍यू (Normal View)
b) स्‍लाइड सॉर्टर व्‍यू (Slide Sorter View)
c) स्‍लाइड शो व्‍यू (Slide Show View)
d) नोट्स पेज व्‍यू (Notes Page View)
3. —————– सामान्‍य उद्देश्‍य जैसे फोटो एल्‍बम या क्विज शो के लिए एक पूर्ववर्णित प्रेजेंटेशन हैं।
a) चार्ट (Chart)
b) टेबल (Table)
c) स्‍लाइड (Slide)
d) टैम्‍पलेट (Template)
4. ——————– किसी फाइल के विवरण हैं जो उसे पहचानने में मदद करता हैं।
a) डेस्‍कटॉप प्रोपर्टीज (Desktop Properties)
b) विंडोज प्रोपर्टीज (Windows Properties)
c) प्रोपर्टीज (Properties)
d) डाक्‍यूमेंट प्रोपर्टीज (Document Properties)
5. मुख्‍य एडिटिंग व्‍यू हैं।
a) स्‍लाइड सॉर्टर व्‍यू (Slide Sorter View)
b) नार्मल (Normal View)
c) स्‍लाइड शो व्‍यू Slide Show View)
d) नोट्स पेज व्‍यू  (Notes Page View)
6. ——————- टैब में बेसिक फारमेटिंग टूल्‍स होती हैं।
a) डिजाइन (Design)
b) व्‍यू (View)
c) इन्‍सर्ट (Insert)
d) होम (Home)
7. पॉवर प्‍वॉइंट के प्रस्‍तुतीकरण में प्रतिरूप स्‍लाइड को जोड़ने के की शॉर्टकट-की होती हैं।
a) Ctrl + X
b) Ctrl + N
c) Ctrl + M
d) Ctrl + Z
8. ‘’क्लिप’’ एक सिंगल मीडिया फाइल हो सकती हैं जिससे आर्ट, साउंड, एनीमेशन या मूवीज शामिल होती हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
9. सिलेक्‍ट किये गये आयत के बगल में और किनारे की और ‘’साइजिंग हैंडल’’ का उपयोग प्‍लेसहोल्‍डर के आकार को संतुलित करने के लिए किया जाता हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
10. पहले सेव की गई फाइल को खोलने के लिए, रिबन पर क्लिक करके ‘’ओपन’’ सिलेक्‍ट करते हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
11. पॉवर प्‍वॉइंट प्रेजेंटेशन में ध्‍वनी का समावेश कर सकते हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
12. एडिट के दौरान आउटलाइन टैब आपकी स्‍लाइडों को थंबनेल के आकार की तस्‍वीरो के रूप में दिखाता हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
13. पॉवर प्‍वॉइंट में इन्‍सर्ट टैब में स्‍लाइड डिजाइन के लिए टूल्‍स होती हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
14. फाइल को खोलने, सेव करने, प्रिंट करने और बंद करने के निर्देशों को प्रदर्शित करने वाला ऑफिस बटन हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)
15. ‘’आउटलाइन’’ टैब आपको स्‍लाइड टेक्‍स्‍ट, तस्‍वीरों टेबिल, चार्ट और फिल्‍मों जैसे एलिमेंटस की व्‍यवस्‍था को प्रदर्शित करता हैं।
a) सही (True)
b) गलत (False)

Answer Sheet

PART - A

1. —————– कमाण्‍ड में फाइल को खोलने, सेव करने, प्रिन्‍ट करने और बंद करने की कमाण्‍ड होती हैं।
Answer – a) ऑफिस बटन (Office Button)
2. चुने हुए टेक्‍स्‍ट के कैरेक्‍टर फॉरमेट को बदलने के लिए —————– कमाण्‍ड प्रयोग की जाती हैं।
Answer – b) फॉण्ट (Font)
3. निम्‍न में से एलाइमेंट किस प्रकार के होते हैं।
Answer – d) A और B दोनों
4. ——————- समानार्थक शब्‍दों की शब्‍दकोश हैं जिसका उपयोग समानार्थक शब्‍दों को खोजने के लिए कर सकते हैं।
Answer – d) थिंसोंरस (Thesaurus)
5. स्‍लाइड का ले आउट बदलने की कमाण्‍ड कौन होती हैं।
Answer – a) लेआउट (Layout)
6. यह कमाण्‍ड चुने गए चित्र की आउटलाइनकी स्‍टाइल व रंग तथा उसमें भरे गए रंग को बदलती हैं।
Answer – c) कलर और लाईन (Color Line)
7. पॉवर प्‍वॉइंट किस प्रोग्राम का एक हिस्‍सा हैं।
Answer – d) एम.एस. ऑफिस (MS Office)
8. —————– का उपयोग कम्‍प्‍यूटर पर स्‍लाइड शो बनाने के लिए किया जाता हैं।
Answer – a) प्रेजेन्‍टेशन ग्राफिक्‍स (Presentation)
9. —————– एक विशेष स्‍लाइड हैं, जो प्रेजेन्‍टेशन की सभी स्‍लाइडों के लिए टाईटल और टैक्‍स्‍ट के फॉरमेट व स्‍वरूप को नियंत्रित करती हैं।
Answer – c) मास्‍टर (Master)
10. लाइनों के बीच की जगह को व्‍य‍वस्थित करने के लिए निम्‍न में से किस कमाण्‍ड का प्रयोग किया जाता हैं।
Answer – c) लाईन स्‍पेसिंग (Line Spacing)
11. पॉवर प्‍वॉइंट में स्‍लाईड की डिजायन ——————- टैब द्वारा तैयार कि जाती हैं।
Answer – d) डिजाईन (Design)
12. एक फॉन्‍ट को दूसरे फॉन्‍ट से बदलने के लिए कमाण्‍ड प्रयोग की जाती हैं।
Answer – c) A और B दोनों
13. स्‍लाईड के शब्‍दों की स्‍पेलिंग जॉचने के लिए —————— प्रयोग किया जाता हैं।
Answer – b) स्‍पेलिंग (Spelling)
14. कौनसी कमाण्‍ड पॉवर प्‍वॉइंट में बनाई गई प्रस्‍तुति का आकार उपस्थित विण्‍डो के आकार के अनुसार व्‍यवस्थित करती हैं।
Answer – c) फिट टू पेज (Fit to Page)
15. कौनसी कमाण्‍ड स्‍लाईड में लिखे टेक्‍स्‍ट को स्‍वत: ठीक करता हैं।
Answer – b) ऑटो करेक्‍ट (Auto Correct)

PART - B

1. पॉवर प्‍वॉइंट में प्रत्‍येक पेज —————- कहलाता हैं।
Answer – c) स्‍लाइड (Slide)
2. यदि आपके प्रेजेंटेशन में अनेक स्‍लाइड हो तो ——————- का उपयोग करके आप आसानी से आपनी सारी स्‍लाइड को देख सकते है और उनके स्‍थानों में परिवर्तन कर सकते हैं।
Answer – b) स्‍लाइड सॉर्टर व्‍यू (Slide Sorter View)
3. —————– सामान्‍य उद्देश्‍य जैसे फोटो एल्‍बम या क्विज शो के लिए एक पूर्ववर्णित प्रेजेंटेशन हैं।
Answer – d) टैम्‍पलेट (Template)
4. ——————– किसी फाइल के विवरण हैं जो उसे पहचानने में मदद करता हैं।
Answer – d) डाक्‍यूमेंट प्रोपर्टीज (Document Properties)
5. मुख्‍य एडिटिंग व्‍यू हैं।
Answer – b) नार्मल व्‍यू (Normal View)
6. ——————- टैब में बेसिक फारमेटिंग टूल्‍स होती हैं।
Answer – d) होम (Home)
7. पॉवर प्‍वॉइंट के प्रस्‍तुतीकरण में प्रतिरूप स्‍लाइड को जोड़ने के की शॉर्टकट की होती हैं।
Answer – c) Ctrl + M
8. ‘’क्लिप’’ एक सिंगल मीडिया फाइल हो सकती हैं जिससे आर्ट, साउंड, एनीमेशन या मूवीज शामिल होती हैं।
Answer – a) सही (True)
9. सिलेक्‍ट किये गये आयत के बगल में और किनारे की और ‘’साइजिंग हैंडल’’ का उपयोग प्‍लेसहोल्‍डर के आकार को संतुलित करने के लिए किया जाता हैं।
Answer – a) सही (True)
10. पहले सेव की गई फाइल को खोलने के लिए, रिबन पर क्लिक करके ‘’ओपन’’ सिलेक्‍ट करते हैं।
Answer – b) गलत (False)
11. पॉवर प्‍वॉइंट प्रेजेंटेशन में ध्‍वनी का समावेश कर सकते हैं।
Answer – a) सही (True)
12. एडिट के दौरान आउटलाइन टैब आपकी स्‍लाइडों को थंबनेल के आकार की तस्‍वीरो के रूप में दिखाता हैं।
Answer – b) गलत (False)
13. पॉवर प्‍वॉइंट में इन्‍सर्ट टैब में स्‍लाइड डिजाइन के लिए टूल्‍स होती हैं।
Answer – b) गलत (False)
14. फाइल को खोलने, सेव करने, प्रिंट करने और बंद करने के निर्देशों को प्रदर्शित करने वाला ऑफिस बटन हैं।
Answer – a) सही (True)
15. ‘’आउटलाइन’’ टैब आपको स्‍लाइड टेक्‍स्‍ट, तस्‍वीरों टेबिल, चार्ट और फिल्‍मों जैसे एलिमेंटस की व्‍यवस्‍था को प्रदर्शित करता हैं।
Answer – a) सही (True)

Comments